loading...

Friday, 21 April 2017

कुंडली में शनि दोष हों या पितृदोष चाहे हो कालसर्प योग संपूर्ण मुक्ति हेतु करें यह अत्यंत कारगार उपाय


यदि कुंडली में शनि दोष हों या शनि की साढ़ेसाती या ढय्या चल रही हो तो प्रत्येक शनिवार को बहते जल की नदी में काले तिल प्रवाहित करना चाहिए। इस उपाय से शनि के दोषों से शान्ति मिलती है।आप काले तिल भी दान कर सकते हैं। इससे राहु-केतु और शनि के बुरे प्रभाव समाप्त हो जाते हैं। इसके अलावा कालसर्प योग, साढ़ेसाती, ढय्या, पितृदोष आदि में भी यह उपाय अत्यंत प्रभावी है।इस उपाय से पैसों से जुड़ी समस्याएं भी दूर हो सकती हैं।

No comments:

Post a Comment