शनि व राहु की कुद्रष्टि से बचने के लिए शनिवार के दिन एक हनुमान जी का एक फोटो तथा एक कटोरी में थोड़ा सा सरसो का तेल लेकर पीड़ित व्यक्ति के ऊपर से घड़ी की सुई की विपरीत दिशा में सात बार उतार लें उसके बाद उस तेल में उस व्यक्ति का चेहरा दिखाएं और फिर उसे दान कर दें ऐसा करने से शीघ्र ही शनि व राहु की कुद्रष्टि से मुक्ति मिल जाएगी। यह अत्यंत सरल किन्तु अकाट्य एवं चमत्कारी उपाय है।
No comments:
Post a Comment